Blog

साहस: देर रात कॉलोनी में घुसे दंतैल टस्कर को वन विभाग टीम ने जंगल में खदेड़ा

हरिद्वार।मंगलवार रात राजाजी पार्क से बाहर निकाल कर कॉलोनी की तरफ आ रहे टस्कर हाथी की सूचना मिलने पर वन प्रभाग हरिद्वार की टीम रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में हाथी को जंगल में खदेड़ने में जुटी रही। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को शिवलोक वार्ड पार्षदपति राकेश नोडियाल द्वारा सूचना दी गयी कि एक दंतैल टस्कर हाथी जंगल से निकल कर शिवलोक कॉलोनी मैं घुस आया है जिससे जान व माल की हानि होने का खतरा बना हुआ है, हाथी के कॉलोनी में घुसने की सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा मुस्तेदी दिखाते हुए तत्काल वन बीट अधिकारी उमेश सिंह राजपूत और गौरव सोलंकी को पूरी टीम के साथ कॉलोनी से हाथी को खदेड़ने का आदेश दिया गया जिसके बाद हरिद्वार रेंज की टीम द्वारा महज़ कुछ मिनटों मैं ही हाथी को जंगल की और भगा दिया गया। परंतु अड़ियल दंतैल हाथी द्वारा एक बार फिर टिबड़ी बैरियर से भेल सेक्टर एक मैं घुसने की कोशिश की गई जिसको वन बीट अधिकारी उमेश सिंह राजपूत सहित वन विभाग टीम के अन्य सदस्यों द्वारा नाकाम किया गया। गौरतलब है कि जंगली जानवरों के शहरों में प्रवेश को रोकने को लेकर डीएफओ नीरज शर्मा द्वारा जंगलात को किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने का सख्त आदेश समस्त अधिकारियो को दिया गया है । जिसको वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है । हाथी को कॉलोनी से भगाने पर पार्षद निशा नोडियाल, राकेश नोडियाल, अमित खंडेला, अमरदीप सिंह द्वारा पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया । हरिद्वार रेंज टीम – वन दारोगा विनीता पंडे, वन बीट अधिकारी उमेश सिंह राजपूत , वन बीट अधिकारी गौरव सोलंकी, अंकित,वन रक्षक राहुल आदि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!