गुड वर्क: 18 लाख से अधिक कीमत के खोए हुए 110 मोबाइल फ़ोन बरामद कर जीआरपी ने लौटाई मालिकों के मुँह पर मुस्कान
हरिद्वार। एक बार फिर जीआरपी द्वारा 18 लाख से अधिक की कीमत के खोए हुए 110 मोबाइल फ़ोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए गए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। जीआरपी कप्तान अजय गणपति द्वारा बरामद किए फ़ोन मे से 25 मोबाइल फ़ोन उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए। साथ ही उन्हें सतर्क रहने व अपने सामान की सुरक्षा के लिए सजग रहने की अपील की गई।
बुधवार को रेलवेज मुख्यालय मे पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजय गणपति कुंभार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खोए होए मोबाइल फ़ोन बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा आईएमईआई नंबर की सहयता से हरियाणा, बिहार, दिल्ली, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों से 18 लाख से अधिक कीमत के 110 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। जीआरपी कप्तान अजय गणपति व अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती द्वारा बरामद किए गए फ़ोन मे से 25 मोबाइल फ़ोन उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। वही, एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार द्वारा मोबाईल रिकवरी टीम को 2500 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। साथ ही डीआईजी रेलवेज द्वारा भी रिकवरी टीम की प्रशंसा की गई।
मोबाईल रिकवरी टीम मे:-
1. जीआरपी एसओजी प्रभारी विनय मित्तल।
2. है.का. अमित शर्मा।
3. का. दीपक चौधरी।
4. का. विनित चौहान।
5. का. मनोज सिहं।
6. का. इफ्तिकार।