Blog

लापरवाही: डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु मामले मे एक बार फिर चर्चाओ मे जया मेक्सवेल हॉस्पिटल

हरिद्वार। बहादराबाद स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल एक बार फिर चर्चाओ मे है। डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु होने के मामले मे ग्रामीणों ने प्रबंधक व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने उन्हें गुमराह करने की बात कही। वही, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बूझाकर हंगामा शांत कराया। मैक्सवेल अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की जान जाने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई ऐसी घटना सामने आ चुकी है। इसके बावज़ूद भी स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई या जाँच नहीं की गई है। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि 27 नवंबर को अक्षय कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल ने अपनी पत्नी को जया मैक्सवेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। भर्ती करते वक्त अस्पताल वालों ने सारी सुविधा उपलब्ध होने की बात कही थी। बुधवार की सुबह बच्चे की डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल मे हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मोके पर पहुंच मामले को शांत कराया गया। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। परिजनों को समझा कर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!