उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

किशोरी का अपहरणकर्ता 24 घंटे में गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल!

नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता...

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले एक युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। किशोरी को उसके कब्जे से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वही गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी देते हुए नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के ही रहने वाले एक पिता ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आपपास व सम्भावित स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया व मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी चन्दन चौधरी पुत्र बसन्त चौधरी निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला रोडीवेलवाला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में महिला उप निरिक्षण निशा सिंह, का. कमल मेहरा व का. लखन चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!