उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: नौ दोपहिया वाहन के साथ चार चोर गिरफ्तार, सिडकुल पुलिस को मिली सफलता!

नशे की लत पूरी करने के लिए स्टार्ट किया था चोरी का काला धंधा, पुलिस ने जेल भेज कराया बंद...

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के लिए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ मोटरसाइकल और एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने चारो गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी देते हुए सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि थाना सिड़कुल पर 27 जनवरी को वादी रिषभ पुत्र हरिश चन्द्र निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल की चोरी हुई मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही अन्य वाहन चोरी के मुकदमो के खुलासे के लिए एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान जानकारी जुटाकर घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर मंगलवार को गिरोह के चार सदस्यों को पकड़कर उनकी निशांदेही पर आठ मोटर साइकिलें व एक स्कूटी बरामद की गई। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम अम्बेडकर नगर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद, सोहेल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद, राहिल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद व हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी काली मंदिर चौक बहादराबाद बताया।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने पर सामने आया कि गिरोह के सदस्य नशा करने के आदी हैं और अपने नशे की जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बरामद वाहनों में से सात वाहन के संबंध में थाना सिड़कुल में मुकदमें दर्ज हैं। बरामद अन्य दो वाहनो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, उनि. अनिल बिष्ट, हे.का. सुनील सैनी, हे.का. संजय तोमर, कां. गजेन्द्र, कां. मनीष, कां. अनिल कण्डारी, कां. सुनील कुमार व कां. प्रदीप जुयाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!