मॉनिटर लीज़ार्ड के जननांगो की तस्करी करते रूड़की निवासी एक यूट्यूबर गिरफ्तार!
वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता...

हरिद्वार। वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मॉनिटर लीज़ार्ड के जननांगो की तस्करी करते रूड़की निवासी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। टीम को गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मॉनिटर लिज़ार्ड के अंग भी बरामद हुए है। वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रभागीय वना अधिकारी वैभव सिंह के निर्देश पर तस्करी व वन कटान की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसी क्रम में टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए हरिद्वार बस स्टैंड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चार नग मॉनिटर लिज़ार्ड के जननांग (हेमि पेनिस) बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी शिवपुरम, पनियाला रूड़की बताया। वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति वन्य जीव तस्करी में शामिल है तो उसकी सूचना वन विभाग को दे। वन्य जीवों की तस्करी अपराध है। ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।