इकबालपुर स्थित हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम
हरिद्वार: सोमवार की सुबह छात्रों के लिए जिदंगी के नए सवेरे की तरह आई। सीबीएसई द्वारा सोमवार को जारी की गए 10 वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम आते हुए परिजनों समेत छात्र छात्राओं के चेहरे खिलने लगे और मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। बता दें इसी रेस में चल रहे रुड़की इकबालपुर के स्कूल हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने भी जमकर बाजी मारी।
12वीं कक्षा से हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी के छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने जहां गणित व रसायन विज्ञान में शत प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है तो वहीं 94% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि कॉमर्स की छात्रा करीना रावत ने 93.2% के साथ दूसरा जबकि अनुष्का सैनी द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया गया है। साथ स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम भी देखने लायक रहा है। जिसमे कक्षा 10वीं में आरव पंत ने 98% के साथ स्कूल में पहला स्थान तो वहीं मयंक तोमर ने 95.8% के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि क्रिश योगी द्वारा 93.2% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया गया है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार समेत प्रबंधक अशोक चौधरी योगेंद्र चौधरी व सुमित चौधरी द्वारा भी छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।