कृषि मंडी समिति में सफल रहा रक्तदान शिविर, 40 लोगों ने किया रक्तदान
हरिद्वार। ज्वालापुर फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति के सौजन्य से समिति के अध्यक्ष इमरान मंसूरी की दुकान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और शिविर में 40 युनिट रक्त एकत्र हुआ। समिति के अध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति में ना रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि रक्तदान के बाद शरीर में नया रक्त बनता है। जिससे शरीर स्वस्थ बनता है। रक्तदान शिविर में भागीदारी व सहयोग करने वालों में परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश से डाॅक्टर इंदु शर्मा, संदीप चैधरी, सुमित चैधरी, राहुल कुमार अमन, अमित कुमार, अभिषेक चैधरी व स्थानीय लोगों में इमरान अलीम मंसूरी, गुफरान मंसूरी, साबान मंसूरी, इरशाद मंसूरी, आरिफ अंसारी, इस्लाम काला शोएब राणा भोलू चैहान अभी चैहान सनी इंतजार इस्तखार शाकिर बिलाल अब्दुल मलिक खुशनसीब फरमान आदि ने अपना सहयोग दिया।