उत्तराखंडउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरें

आम जनता से अभद्रता करने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

उधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने चौकी मे शराब पिने व पब्लिक के साथ मारपीट करने के मामले मे बड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही सहित निगरानी मुंशी को ससपेंड किया है। साथ ही चौकी से गायब पतरामपुर चौकी प्रभारी संदीप शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की है। वह बिना उच्च अधिकारियो को जानकारी दिए चौकी मे नहीं आ रहे थे।

फाइल फोटो – कप्तान उधम सिंह नगर मंजूनाथ

जानकारी के अनुसार घटना की शिकाययत मिलने पर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने कडा एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी संदीप शर्मा सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। जानकारी के अनुसार सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामिल की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था। जबकि चौकी इंचार्ज तीन दिन से रुद्रपुर में चल रही ट्रेनिंग पर चल रहे थे और ट्रेनिंग के बाद वापस चौकी जाने के बजाय रुद्रपुर में रुके हुए थे। इसके लिए चौकी इंचार्ज द्वारा सीओ, एएसपी और एसएसपी से अनुमति नहीं ली थी।

एसएसपी के अनुसार एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष के व्यक्ति को कांस्टेबल अनिल और सचिन चौकी ले कर आए थे। जब संभ्रांत लोग चौकी आए तो उनके साथ सचिन ने बदसलूकी की थी। सुभाष ने उसका साथ दिया। अनिल ने मौके पर बीच बचाव नहीं किया।

बता दें की एसएसपी का कहना है कि अगर पब्लिक के लोग पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हैं तो एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!