उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: कॉन्ट्रेक्टर से 20 हज़ार की मांग कर रहे दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, टेंट कारोबारी सहित गैंग के अन्य सदस्यों की भी खंगाली जा रही कुंडली

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अवैध उगाही करने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ सिडकुल पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस द्वारा क्षेत्र मे अवैध उगाही करने वाले तथाकथित पत्रकारों की टोली के दो सदस्यों क़ो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कॉन्ट्रेक्टर क़ो डरा धमका कर 20 हज़ार की मांग कर रहे थे। आरोपियों द्वारा एक पोर्टल की आड़ मे अवैध उगाही का धंधा चलाया हुआ है। जिसमे उनके साथ ज्वालापुर का एक टेंट कारोबारी भी शामिल है। वही, पुलिस द्वारा आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके अन्य साथियो की कुंडली भी खंगाली जा रही है।

फोटो- एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि गुरुवार क़ो सिडकुल क्षेत्र के जोगिंदर सिंह द्वारा पुलिस क़ो शिकायत कर बताया कि वह पेशे से कॉन्ट्रेक्टर है और सिडकुल की कम्पनी मे ठेके लेते रहता है। दो व्यक्ति उसके ऑफिस आए और खुद क़ो पत्रकार बताते हुए धमकी देकर 20 हज़ार की अवैध मांग करने लगे। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी द्वारा जाँच के बाद दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक संदीप चौहान के सुपुर्द की गई।

फ़ाइल फोटो- एएसपी सदर, जितेंद्र मेहरा (आईपीएस)

पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की रात क़ो पीड़ित के ऑफिस से पैसे की अवैध मांग करते दोनों व्यक्तियों क़ो गिरफ्तार किया गया।आरोपी पूर्व मे भी पीड़ित क़ो धमका कर उस से 10 हज़ार रुपए ले चुके है। वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त व्यक्तियों द्वारा पूर्व मे भी कई लोगो से अवैध उगाई की गई है। जिसकी जाँच व इनके अन्य साथियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगलविहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर।

2. विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कोशिक निवासी महदेवपुरम सिडकुल।

पुलिस टीम मे:-

1. उपनिरीक्षक संदीप चौहान।

2. का. हरीराज।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!