सड़क दुर्घटना मे शहीद हुए पुलिस कर्मियों को एसपी चमोली रेखा यादव ने दी श्रद्धांजलि
गोपेश्वर। एसपी चमोली रेखा यादव व चमोली पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना का शिकार हुए उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए कामना भी की गई। शुक्रवार को करीब 11 बजे बद्रीनाथ हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसमे उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही सचिन कुमार व जयवीर सिंह भी शामिल थे।
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दोनों पुलिस कर्मियों को शनिवार सुबह पुलिस लाइन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण करते हुए एसपी चमोली रेखा यादव द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसपी रेखा यादव द्वारा परिवार को सदभावना दी गई। साथ ही इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ शामिल होने व धैर्य रखने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेंद्र रौतेला व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।