Blog

कार्रवाई: कस्साबान मे छापेमारी मे दो आरोपी गिरफ्तार, 100 किलो मांस बरामद

हरिद्वार। नवनियुक्त ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला कस्साबन से 100 किलोग्राम भैंस के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कटान मे प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए है। साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध कटान कि सूचना के आधार पर वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल व रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के साथ पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला कस्साबान में दुकान का शटर बंद कर अवैध रूप से भैंस कटान मे प्रयुक्त उपकरण व 100 किलो ग्राम मांस के साथ मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से काटने के उपकरण एक छुरी, एक कुल्हाड़ी, एक छुरी लोहे की व एक लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ। पुलिस को पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम मेहताब पुत्र अल्ताफ, मोईन पुत्र याकूब निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत, का. हसलवीर रावत व का. गणेश तोमर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!