नशा माफियाओ पर सिडकुल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार!
एक किलो सात सौ ग्राम गांजे की खेप व तीस लीटर कच्ची शराब बरामद...
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सिडकूल पुलिस ने नशा माफियाओ के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसमे पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक किलो सात सौ ग्राम गांजे व तीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने नशा माफियाओ पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया हुआ है।
जिसके तहत शुक्रवार को पुलिस टीम ने एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे गांजे की तस्करी करते एक हिस्ट्रीशिटर को व शराब तस्करी मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशिटर ललित उर्फ़ माँगा निवासी रावली महदुद थाना सिडकुल के कब्जे से एक किलो सात सौ ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। साथ ही दीपक पुत्र धर्मपाल निवासी खाला टीरा थाना सिडकुल के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। दोनों को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संदीप चौहान, हे. का. सुनील सैनी, का. अनिल कण्डारी, का. मनीष कुमार व का. वीरेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।