उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

ज्वालापुर,कनखल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी,28 पेटी देशी शराब साथ तीन आरोपी गिरफ्तार!

प्रभारी रमेश तनवार,भावना कैंथोला के नेतृव में पुलिस टीम को मिली सफलता!

हरिद्वार ।ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व कनखल थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी शराब की 28 पेटी के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

फाइल फोटो- ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी कोतवाली थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए हुए हैं अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अहबाबनगर में बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है ज्वालापुर पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबिर के बाए हुए स्थान पर घेराबंदी कर मौके से आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी के कब्ज 15 पेटी देशी शराब की बरामद हुई है। कोतवाली लाकर आरोपी युवक से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने बताया कि बेचने के लिए शराब लेकर आया था। आरोपी ने अपना नाम शकीम उर्फ छोटा पुत्र सलीम खान निवासी मोहल्ला अहबाबनगर ज्वालापुर बताया है।

फाइल फोटो – प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला

कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र में नशा कारोबारयो के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी मुकेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मिस्सरपुर के कब्जे से 6 पेटी देशी शराब,आरोपी अजय पुत्र पप्पू निवासी छतरीवाला कुआं जगजीतपुर के कब्जे से 7 पेटी देशी शराब बरामद हुई है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम में

1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार

2-वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट

3-उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी

4-उप निरीक्षक विकास रावत

5-उप निरीक्षक सोनल रावत

6-उप निरीक्षक ललित चुफाल

7-का01394 कर्म सिंह

8-का0838 अमित गौड

9-का0103 कपिल कुमार

10-का0402 आशीष शर्मा

कनखल थाना पुलिस टीम में

1- कनखल थाना प्रभारी भावना कैन्थौला

2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र

3-उ0नि0 चरण सिहं

3- हे0का0 शूरबीर सिहं

4- का0 गजय तोमर

5- का0 सुनील चौहान

6- रघुबीर सिहं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!