लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए सिडकुल पुलिस ने कसी कमर!
थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे क्षेत्र के अलग-अलग जगहों मे निकाला फ्लैग मार्च...
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस टीम ने लोगो को निडर होकर मतदान करने का विश्वास दिलाया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कसी हुई है। पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम, एसएसबी कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक व अपराधियों को सुधरने की हिदायत दी जा रही है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नवोदयनगर, हेतमपुर व रोशनाबाद मे अर्द्ध सैनिकों के साथ मिल क़र फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने क्षेत्र के सभी लोगों से निडर होकर मतदान करने का विश्वास दिलाया।