लोकसभा चुनाव 2024: एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व मे सिडकुल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च!
अपराधियों को अल्टिमेटम, शांति एवं क़ानून व्यवस्था बिगाड़ी तो नहीं जाएगा बख्शा: भंडारी
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिडकुल क्षेत्र के अलग-अलग जगहों मे एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा व थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा एसएसबी की टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने अपराधियों को अल्टिमेटम देते हुए सुधरने की कड़ी हिदायत दी गई।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारीया शुरू हो गई है। पुलिस ने भी चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए कमर कस ली है। इसी के मद्देनज़र मंगलवार को सिडकूल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद सहित अलग-अलग क्षेत्रों मे एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा व थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे एसएसबी की टीम के साथ सिडकुल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने क्षेत्र के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानूनों व चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई। होली व रमाजान के मद्देनज़र भी भाईचारा बनाए रखने व आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही। वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी मे अपराधियों को सुधरने की नसीहत दी। साथ ही चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ करने पर ना बख्शने की कड़ी हिदायत दी। फ्लैग मार्च मे एएसआई हरीश चंद, चेतक कर्मचारी थाना सिडकुल व एसएसबी की टीम शामिल रही।