नशा तस्करों पर ज्वालापुर पुलिस ने कसा शिकंजा, स्मैक समेत दो आरोपी गिरफ्तार
सैफ सलमानी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध स्मैक,चरस की तस्करी कर रहे दो आरोपियों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी महताब कब्जे से 8.3 ग्राम अवैध स्मैक ,आरोपी इकबाल के 105 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा चाले जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने के लिए लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली थी दो युवक मौहल्ला पावधोई में अलग अलग स्थान पर स्मैक, चरस बेच रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए पत्ते पर दबिश देकर दोनो युवक को मौके से गिरफ्तार कर गया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी महताब पुत्र अख्तर निवासी दीक्षा राइजिंग स्कूल के पास ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई के कब्जे से 8.3 ग्राम अवैध स्मैक ,आरोपी इकबाल पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला पावधोई के 105 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम मे
रेल चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक,विकास रावत,का,हसलवीर,का, राजेश बिष्ट,का,संदीप कुमार शामिल रहे हैं।