Blog

जिसके प्यार में धर्म बदलकर अफसाना से बनी पूजा उसी ने उतारा मौत के घाट, श्यामपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने चंडी देवी मंदिर के पास जंगल में महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडीदेवी पैदल मार्ग के करीब बीते गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई थी जिसके बाद चौकी प्रभारी अशोक रावत की तरफ से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 72 घण्टों में महिला के शव की शिनाख्त न होने पर सोमवार को पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच करते हुए 800 सीसीटीवी कैमरे की फ़ुटेज व 3000 से अधिक लोगो से पूछताछ करते हुए महिला के शव की शिनाख्त कर आरोपी अजय पुत्र राजवीर निवासी थाना हजरतपुर , जिला बंदायू उत्तर प्रदेश को रोशनाबाद से गिरफ़्तार किया हैं

तो इसलिए हुई थी हत्या…

सिड़कुल क्षेत्र में प्रेम प्रसंग होने पर आरोपी अजय ने गैर समुदाय की युवती अफसाना को बदायूं ले जाकर उससे शादी कर ली थी शादी के बाद अफसाना ने नाम बदल कर पुजा रख लिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही मृतका रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई। तभी से अजय अपनी पत्नी को लगातार तलाश रहा था। रोजगार के लिए वापस हरिद्वार लौटे अजय को जब उसके दोस्तों से पता चला की उसकी पत्नी यहीं हरिद्वार में किसी लड़के के साथ रह रही है तो उसने अपनी पत्नी को तलाशकर पुनः साथ रहने के लिए मनाया और अपने साथ किराये के कमरे में ले गया लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर मन मुटाव और लगभग रोजाना ही झगडा होने लगा। इस पर अजय ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। अपने प्लान के हिसाब से आरोपी अजय अपनी पत्नी को मन्दिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया लेकिन सुनसान जगह न मिलने के चलते अजय उसे हर की पौड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर आ गया। रास्ते में मनमाफिक जगह दिखने पर थक जाने का बहाना बनाकर बैठने के बहाने अपनी पत्नी को जंगल के सुनसान इलाके में ले गया और अपनी पत्नी पर चाकू का वार करने का प्रयास किया लेकिन मृतका के विरोध करने पर चाकू छिटककर किनारे गिर गया। अजय ने मृतका के ऊपर बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और अपने आप को बचते-बचाते हुए पैदल-पैदल बस अड्डे जाकर ऑटो से सिडकुल वाले कमरे में पहुंचा। वहां उसने ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और अपने गांव बंदायू चला गया । दिवाली के बाद कल दिनांक 15/11/23 को ही अपने गांव से वापस रोशनाबाद लौटा था।

ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा पुलिस टीम को 10000/- व एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5000/- के नगद ईनाम की घोषणा भी की गई है।
पुलिस टी
CO सिटी जूही मनराल
SO नितेश शर्मा
SI शशि भूषण जोशी
SI बलवंत पंवार
SI अशोक रावत
SI विनय मोहन द्विवेदी
HC. प्रेम थाना ज्वालापुर
C. रमेश कुमार थाना श्यामपुर
C. अनिल रावत थाना श्यामपुर
C. तेजेंद्र थाना श्यामपुर
C. बलवंत थाना कनखल
C. निर्मल रांगड कोतवाली नगर
C. गजेंद्र थाना सिडकुल
C. सुनील तोमर थाना सिडकुल
C. वसीम , एसओजी हरिद्वार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!