हत्या के आरोप में जेल में बंद 40वीं वाहिनी पीएसी कर्मचारी की मौत

हरिद्वार। ज्वालापुर में लेन देन के विवाद में युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के आरोप में पुत्र के साथ जेल में बंद पिता की बीमारी के चलते एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। पुलिस ने शव का फॉरेसिंग टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। शव घर लाने पर मृतक युवक के परिजनों ने एतराज जताया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद बुधवार को शव घर लाने के बाद शमशान में अंतिम संस्कार किया गया।
31 अक्तूबर को बाल मंदिर स्कूल भेल के पास बेल्ट से पीछे की तरफ हाथ बंधे हुए अनिकेत साहू उर्फ चीकू 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र साहू निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर का शव मिला था। सामने आया था कि पड़ोस में रहने शुभम से 40 हजार के लेनदेन को लेकर विवाद था। शुभम ने घर में उसे बंद कर दिया था। कुछ घंटे बाद उसने दरवाजा खोलने पर अनिकेत का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। बचने के लिए शव को भेल क्षेत्र में लाकर फेंक दिया था। इसमें शुभम के पिता रामअवतार ने भी सहयोग किया था। पुलिस ने शुभम को हत्या और उसके पिता राम अवतार को शव ठिकाने लगाने में मदद कर साक्ष्य छुपाने के आरोप करने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
रामअवतार 40वीं वाहिनी पीएसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात था। काफी समय से रामअवतार की तबियत खराब चल रही थी, इसलिए वह छुट्टी चल रहा था। जेल में भी तबियत बिगड़ने पर उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। एम्स में उसकी मौत हो गई। मृतक अनिकेत उर्फ चीकू के परिवार को इसका पता चलते ही उन्होंने शव यहां लाने पर एतराज जताया। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।