
हरिद्वार। वार्ड 17 टिबडी से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी पत्नि अनिल कुमार ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभा में शामिल जनसमूह से रानी देवी के लिए वोट की अपील करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद चौहान ने कहा कि वार्ड के चहुंमुऽी विकास के लिए रानी देवी को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। हरिद्वार निगम में भाजपा के नेतृत्व में बोर्ड बनना तय है। भाजपा का बोर्ड बनने पर हरिद्वार को अनेक विकास योजनाओं की सौगात दिलायी जाएगी। प्रत्याशी प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि वार्ड में जनसुविधाओं का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। जनता के आशीर्वाद से जीत होने पर जन आकांक्षाओं के अनुरूप वार्ड में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी महिलाओं को उचित सम्मान देती है। भाजपा में महिलाएं सक्रिय रूप से राजनीतिक भागीदारी निभा रही हैं। जनसभा के दौरान बाबा मोती, नरेन्द्र सिंह, रिंकू कदम, सतीश कुश्वाहा, नवीन, राकेश, रिंकू कश्यप, सोन कश्यप सहित भारी सख्या में वार्ड के महिला व पुरुष मौजूद रहे।