निकाय चुनाव को लेकर ज्वालापुर सीओ-कोतवाल ने की सीएलजी व सम्मानित लोगों के साथ बैठक, प्रत्याशियों को सोशल मिडिया व कार्यक्रमों में आपत्तिजनक भाषण न देने की दी हिदायत!
पैसे-शराब बाटने व चुनाव को प्रभावित करने वालो की जानकारी पुलिस को दे: अविनाश वर्मा

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने क्षेत्र के सीएलजी मेंबर और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मौजूद लोगों के साथ सुझाव साझा किए। इसके साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर नज़र रखने व इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने चुनाव में सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली।
जानकारी के अनुसार रविवार को ज्वालापुर कोतवाली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सीएलजी मेंबर्स और गणमान्य लोगों ने शिरकत की। गोष्ठी में सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान ने मौजूद लोगों से वार्ता की और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विचार और उपाय साझा किए।
इस दौरान सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि क़ानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर आप भी नज़र रखे और ऐसे लोगों की जानकारी हमें दे। उन्होंने प्रत्याशियों को भी चेतावनी देते हुए सोशल मिडिया व अपने कार्यक्रमों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई। साथ ही सभी से शराब व पैसे बाटने वाले प्रत्याशियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। इस मौक़े पर ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी व बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर मौजूद रहे।