चुनाव को लेकर बसपा ने पकड़ी रफ़्तार, डोर-टू-डोर अभियान में मिल रही सफलता!
बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना व सुलेमान बट ने विभिन्न वार्डों में जानता से किया जनसंपर्क...

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा मेयर प्रत्याशी भी लगातार ज्वालापुर के अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क अभियान कर रही है। बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना व सुलेमान बट लगातार ज्वालापुर के अलग-अलग वार्डों में डोर-टू-डोर जानता से मुलाक़ात कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान वह अपने मुद्दे भी जानता के बीच रख रहे है और किए गए कार्यों से भी अवगत करा रहे है।
बसपा मेयर पद की प्रत्याशी उस्माना व सुलेमान बट ने ज्वालापुर के वार्ड नंबर 50, 51 व 52 में वार्ड वासियों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उस्माना व सुलेमान ने वार्ड के सम्मानित लोगों के साथ बैठक की। जिसके बाद ज्वालापुर के ही वार्ड 40 और 41 में भी लोगों से मुलाक़ात की। उन्होंने अपने मुद्दे और विजन को जनता के बीच रखा और जनता की समस्याए भी सुनी। उस्माना ने वार्ड वासियों की समस्या को सुन हल कराने का भी आश्वासन दिया।
इस मौक़े पर सुलेमान बट ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओ को सुन रहे है। साथ ही उन्हें अपने कार्यों और मुद्दों से भी परिचित करा रहे है। लोगों का रुझान बसपा की ओर है। इस निकाय चुनाव में बसपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने किए गए कार्यों व मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करने जा रहे है।