Blog
हादसा:बारात से लौट रहे गाड़ोवाली के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत से हाहाकार
हरिद्वार। बारात में गए गाड़ोवाली के दो युवकों की वापस आते समय मंगलौर पुल पर हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अली शेर और आलम दोनों गहरे दोस्त थे तथा पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से वाहन चलाते थे, रविवार को दोनों दोस्त उत्तर प्रदेश के देवबंद कस्बे में बारात में गए थे जहां से वापस लौटते समय रात्रि दोनों की बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव तथा परिजनों में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार दोनों युवकों के शवों को रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।