वक्फ कमेटी गठित होते ही कब्रिस्तान में विकास कार्य शुरू
हरिद्वार। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने सुभाषनगर स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान की 10 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।काफी लंबे समय से कमेटी को लेकर प्रक्रिया चल रही थी।नवगठित कमेटी ने कार्यभार संभालते ही कब्रिस्तान की बदहाल स्थिति को सुधार के लिए कार्य भी शुरू करवा दिए हैं। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और बोर्ड के कमेटी गठित किए जाने के निर्णय के बाद अब कब्रिस्तान की स्थिति में सुधार होगा।
बीएचईएल से सटे हुए सुभाषनगर स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान को समाजसेवी पत्रकार अहसान अंसारी द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर कर कब्जा मुक्त कराया गया था। लेकिन कब्जा मुक्त होने के बाद से कोई कमेटी न होने से बिना देखरेख ही कब्रिस्तान पड़ा हुआ था। बाहर से आकर यहां रहने वाले या फिर यहां निजी कब्रिस्तान न होने वाले लोगों को यहां दफनाया जाता है। इसलिए देखरेख और व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वक्फ बोर्ड में इसे लाते हुए कमेटी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे।जिसके तहत अंसारी द्वारा इस कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड में पंजीकृत कराया गया था।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के संज्ञान में इसे लाया गया। जिसके बाद 30 नवंबर को 10 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई। चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि कब्रिस्तान को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने कब्रिस्तान में वजूखाना का निर्माण, पेंट-पुताई और सौंदर्यीकरण के कार्यों को कराना शुरू कर दिया है। इससे यहां मुर्दों को दफनाने आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। वक्फ बोर्ड द्वारा इस कब्रिस्तान की उचित देखरेख के लिए कमेटी गठित किए जाने के निर्णय को लेकर स्थानीय निवासियों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स सहित लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद तथा बोर्ड के अन्य सभी सदस्यों का आभार जताते हुए संतोष जाहिर किया है।