Blog
विधानसभा रानीपुर में हुई आप की जनजागृति सभा
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा, हरिद्वार स्थित वाल्मीकि कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित आप की जनजागृति सभा में तमाम उर्जावान साथियों ने आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड के घर-घर तक पहुँचाने का सामुहिक संकल्प लेते हुए पूरे जोश के साथ संगठन सक्रियता का परिचय दिया।
इस मौके पर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए तमाम साथियों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे आप पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसoएस कलेर जी विशाल चौधरी डाo अंसारी मुकुल बिरला सभा में उपस्थित रहे अमरीश गिरी प्रमोद प्रधान रामपाल तेशवर सुरेंद्र बिरला सागर तेशवर राकेश लोहट मयूर तेशवानी अशोक राजौर उदय चंचल आदर्श लोहट रोहन बिरला मौजूद रहे हैं।