नाबालिक की सनसनीखेज हत्या का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, माँ का प्रेमी ही निकला हत्यारोपी
सम्पति के लालच व अवैध सम्बन्ध बरकरार रखने के कारण युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी का पुलिस से बचने के लिए घटना को एक्सीडेंट मे बदलने का प्रयास रहा फ़ैल
हमज़ा राव।
हरिद्वार। कनखल पुलिस द्वारा नाबालिक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले मे क्षेत्र के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने संपत्ति के लालच के चलते घटना को अंजाम दिया था। हत्यारोपी के मृतक की माँ के साथ अवैध सम्बन्ध थे। संबंध बरकरार रखने और संपत्ति का वारिस बनने के उद्देश्य से नाबालिक को शराब पिलाकर मौत के घाट उतारा और पुलिस से बचने के लिए घटना को एक्सीडेंट में तब्दील करने का प्रयास किया। बुधवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा मामले का खुलासा कर घटना का पर्दाफाश किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 1 जनवरी को बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल निवासी संयोगिता पत्नी स्व. जितेन्द्र द्वारा अपने नाबालिग बेटे यश उर्फ कृष उम्र 17 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में पुलिस को शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर कनखल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज़ करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि 31 दिसंबर को मृतक यश उर्फ कृष नए साल की खरीददारी करने अपनी मां संयोगिता के कहने पर अमित कटारिया उर्फ खली के साथ शाम 5:00 बजे के आसपास कनखल के लिए निकला था। जिसके बाद अमित कटारिया अकेला घर पहुंचा और मृतक की माँ को बताया कि यश शायद अपने दोस्तों के साथ नशा करने गया है। जिसके बाद अमित द्वारा अगली सुबह मृतक की माँ के कहने पर अपने साथ के साथ मिल कर यश को ढूंढ़ने का झूठा प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व सभी कड़ियों को जोड़ते हुए जगजीतपुर क्षेत्र से आरोपी अमित कटारिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ मे आरोपी अमित से पता चला की मृतक की माँ सयोगिता और अमित के अवैध सम्बन्ध है और सयोगिता रिश्ते मे अमित की चाची है। मृतक यश अपनी सम्पति का इकलौता वारिस था और उसको संयोगिता व अमित के अवैध संबंधों की जानकारी थी। जिसके लिए वह अपनी माँ संयोगिता को अमित से मिलने के लिए रोकता था। जिस कारण अमित द्वारा यश की सम्पति का वारिस बने और अपने अवैध संबंधों को बरकरार रखने के उद्देश्य से यश की बैरागी कैंप के पास रस्सी से गला दबाकर और मुँह पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए मृतक की स्कूटी को निचे नदी मे गिरा दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर मृतक यश उर्फ कृष का मोबाईल फोन व आरोपी अमित के द्वारा पहनी गयी टीशर्ट बरामद की गयी। आरोपी अमित कटारिया को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार हत्यारोपी:-
अमित कटारिया उर्फ खली पुत्र अशोक कटारिया निवासी रविदास बस्ती थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम मे:-
1. सीओ सिटी जुही मनराल
2. प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द शर्मा
3. व.उनि. बबलू चौहान
4. उनि. भजराम चौहान
5. उनि. कमल कांत रतूडी
6. उनि. धनराम शर्मा
7. हे.का. सतेन्द्र सिहं
8. हे.का. रविन्द्र तोमर
9. का. मनीष रावत
10. का. बलवंत सिहं
11. का. सतेन्द्र सिहं
12. का. उमेद सिहं
13. का.अरविन्द नौटियाल
14. का. संजू सैनी