तेज रफ्तार के सामने फिर हारी जिंदगी, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
हरिद्वार। एक बार फिर तेज रफ़्तार के सामने ज़िंदगी हार गई और फिर इस रफ़्तार ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हुए ज़बर्दस्त सड़क हादसे ने नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया गया है। हाईवे पर हुए इस ज़ोरदार सड़क एक्सीडेंट में हरियाणा के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे ऋषिकेश एम्स रेफ़र किया गया है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष ,आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष ,प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा है।
चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते मे टायलेट करने लिये रुका था। इतने में ही पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड इतनी थी को वो काबू नही हो पाई और ट्रक में घुस गई जिस कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।