उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: कार और लाखों की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक 

बुढ़ाना निवासी दहेजलोभी आरोपी पति आसिफ सहित ससुराल पक्ष के पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। दहेज में कार और लाखों रुपए न लाने पर विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर मुजफ्फरनगर बुढ़ाना निवासी दहेजलोभी आरोपी पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है।

जमालुद्दीन पुत्र हाशिम निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 14 मार्च 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज से आशिफ पुत्र फरीद निवासी मौहल्ला कैत वाली मस्जिद, गुसाना रोड कस्बा बुढाना थाना बुढाना, जिला मुजफ्‌फरनगर यूपी के साथ संगम पैलेस ग्राम सराय ज्वालापुर में हुई थी। शादी में परिवार ने करीब आठ लाख खर्च किये थे और जरूरत का सभी सामान ससुराल वालों को दिया था। दिए गए सामान से पति आशिफ, सास अनीसा, ससुर फरीद व देवर आरिफ, नंद शाईस्ता खुश नहीं थे। शाइस्ता करीब 8 साल से शादी के बाद भी अपने मायके में ही रह रही है। उसकी बहन को कम दहेज लाने के ताने देकर दहेज में कार व नकद रूपये की मांग करने लगे। अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए उसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगे। कई बार दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह पीटा, लेकिन बहन चुपचाप सब कुछ सहती रही, ताकि उसका घर बसा रहे। इसका पता चलने पर उसके परिवार ने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उसकी बहन को 4 महीने पहले दहेज की मांग पूरी करवाने के लिए मारपीट कर मायके के घर छोड़ दिया। मांग पूरी हुए बिना उसे लेकर जाने को तैयार नहीं थे। 30 दिसंबर की शाम पति आशिफ ने फोन किया। आशिफ का नं० देखकर फोन बात करने के लिए बहन को दे दिया। जब बहन ने बात की तो आशिफ ने बिना कुछ बात किए ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया। जिसकी रिकॉर्डिंग उसके फोन में हो गई। इसके बाद से उसकी बहन सदमे में है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी पति और ससुरालयों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!