द हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी में वार्षिक परीक्षा फल घोषित, छात्रों के खिले चेहरे
हरिद्वार: इकबालपुर स्थित द हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया साथ ही कक्षाओं में पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षाफल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्कूल में परीक्षा फल घोषणा का समय 8:30 से रखा गया था लेकिन छात्रों की उत्सुकता के चलते 7:30 से ही स्कूल में परिजनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और जैसे ही रिजल्ट की घोषणा शुरू हुए तो छात्रों की खुशी के ठिकाने नही रहे। स्कूल प्रबंधक योगेंद्र चौधरी द्वारा सभी अपनी अपनी कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि कक्षा 11वी में जहाँ साइंस में गरिमा ने प्रथम व यश त्यागी ने दूसरा जबकि शिवम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं कॉमर्स में प्रथम स्थान पर प्रियांशी तथा दूसरे स्थान पर तुषार तो तीसरा स्थान क्रिस्टी चौधरी ने प्राप्त किया है। जबकि कक्षा नौवीं में अदिति ने पहला स्थान प्राप्त किया है और कक्षा 7वीं में आरुष चंद्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालें इन छात्रों को सम्मानित किया गया है।