उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर बाइक व माल समेत दबोचे चोर

कप्तान के आदेश पर चोरी की घटनाओं के खिलाफ जारी है अभियान: संतोष सेमवाल

हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस द्वारा बाइक चोर को 24 घंटे के भीतर दबोच सलाखों के पीछे पहुँचाया है। वंही दूसरी ओर मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को पूरे माल के साथ गिरफ्तार कर किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से शहर भर में ज्वालापुर पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही हर कोई पुलिस की प्रशंसा करता नजर आ रहा है।

फ़ाइल फोटो-मकान में चोरी के आरोपी

जानकारी के अनुसार नरगिस निवासी अहबाब नगर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर मे घुस कर कीमती सामान चोरी कर लिया है। जिस पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों संजय पुत्र ध्यान सिंह निवासी बिजनोर व कुलदीप पुत्र धीर सिंह निवासी लक्सर को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

24 घंटे की भीतर आरोपी समेत चोरी की बाइक बरामद-

फ़ाइल फ़ोटो – बाइक चोरी का आरोपी

रवि शंकर पुत्र खड़क सिंह निवासी लक्सर द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी सपेलेंडर मोटर साइकिल चोरी कर ली गई। जिस पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए आरोपी कुलदीप पुत्र कमल सिंह निवासी मंगलोर को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया गया और सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
चोरी जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने को लेकर जारी एसएसपी साहब के आदेशानुसार कार्यवाही की गई है जिसमे एक बाइक चोर व घर मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है- एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!