उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून
एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव..
देहरादून: डीआईजी प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शनिवार को एक इंस्पेक्टर व दो सब-इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसके अनुसार थाना बंसत विहार में तैनात निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली को थाना रायवाला की जिम्मेदारी मिली है तो वंही उपनिरीक्षक महादेव उनियाल को बसन्त विहार थाने की कमान दी गई है। जबकि कप्तान द्वारा थानाध्यक्ष रायवाला को एसआईएस शाखा भेजा गया है।