सिपाही ने तमंचे से थाने में की फायरिंग, कप्तान ने किया सस्पेंड
आरोपी सिपाही को दबंगई दिखाना पड़ा महँगा, तैनाती वाले थाने में ही दर्ज हुआ मुकदमा।

देहरादून। थाना रायवाला पुलिस ने थाना परिसर में अवैध तमंचे से फ़ायर करने वाले सिपाही आशीष कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा फायर करने वाले सिपाही आशीष कुमार व सिपाही सुनील कुमार को डयूटी पर अनुशासनहीनता करने पर निलंबित किया गया है।
थाना रायवाला पुलिस ने बताया कि थाने में ही तैनात सिपाही आशीष कुमार द्वारा थाना परिसर में खड़ी खुद की गाड़ी में अवैध देसी तमंचे से फायर किया था। जानकारी करने पर सिपाही आशीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रात्रि में विधानसभा ड्यूटी समाप्त कर वापस आ गया था लेकिन वापसी दर्ज न कराकर अपनी गाड़ी को थाना रायवाला परिसर में ही खड़ी कर दी थी। साथ ही सिपाही ने बताया कि उसको ये तमंचा लावारिस में मिला था तो उसने अपनी कार की पीछे वाली जेब में रखा था जिसे रात को कार से उतरकर चैक कर रहा था कि अचानक ट्रिगर दबने से फायर हो गया। मामले की जानकारी डीआईजी प्रभारी एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह को हुई तो कप्तान ने अनुशासनहीनता करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे डाले।