वार्ड नं 40 का चुनाव निरस्त, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए दुबारा मतदान के आदेश

उत्तराखंड। निर्वाचन आयोग ने मतदान की गोपनीयता भंग होने की आपत्तियों को सही पाते हुए वार्ड नं 40 के मतदान को निरस्त कर पुनः मतदान का रास्ता साफ कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने अल्मोड़ा के वार्ड नं 40 में 31 जनवरी को पुनः मतदान के आदेश दिए हैं साथ मतगणना भी 31 जनवरी को मतदान के बाद शुरू हो जाएगी। अब इस मामले में संबंधित वार्ड के पीठासीन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.
मतदाताओं को ही थमा दिया था मतपत्र की प्रतिपर्ण:जानकारी के मुताबिक, बीती 23 जनवरी को मतदान के दिन खगमराकोट वार्ड में ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी और अन्य अधिकारियों की बड़ी लापरवाही तब सामने आई, जब मतपत्रों की गिनती की गई. वार्ड के प्रत्याशियों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की ओर से मतदान के दौरान मतपत्र की प्रतिपर्ण (काउंटर फॉयल) को मतदाताओं को ही दे दिया गया.