कनखल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया गैंगस्टर एक्ट का आरोपी
थाना कनखल समेत ज्वालापुर व रानीपुर कोतवाली में दर्ज है एक दर्जन मुकदमे

हरिद्वार: कनखल पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में की गई कार्यवाही में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के खिलाफ थाना कनखल समेत ज्वालापुर व रानीपुर कोतवाली में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटर साइकिल बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

बता दें कि फ्रंट फुट पर आकर कप्तान की पारी खेल रहे एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा चोरी जैसी घटनाओं को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किए हुए है साथ ही चोरी करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए हुए। जिस क्रम में गुरुवार को कनखल पुलिस द्वारा कप्तान डोभाल के आदेशों का पालन करते हुए कनखल क्षेत्र से चोरी हुई बाइक को ढूंढ निकाला है और आरोपी को सलांखो के पीछे भेजने का काम किया है।
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र स्थित सर्वप्रीत कॉलोनी से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। मुखबिर खास से प्राप्त जानकारी के संबंध में कार्यवाही करते हुए आरोपी वकुल पुत्र राकेश कुमार निवासी चुड़ियाला भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं समेत चोरी की धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।