रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी, जीआरपी ने तलाश में ऋषिकेश में डाला डेरा!
बनारस से हरिद्वार आया था परिवार, अज्ञात महिला ने सोते समय घटना को दिया अंजाम...

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार से 8 माह का एक बच्चा चोरी हो गया। बनारस का एक परिवार हरिद्वार आया था। जहाँ, रेलवे स्टेशन पर सोते समय एक महिला द्वारा बच्चे को ले जाने की बात सामने आयी है। वही, जीआरपी की अलग-अलग टीमों ने बच्चे की तलाश में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर डेरा डाला है।
जानकारी के अनुसार बनारस निवासी सुरेश पुत्र राजकुमार ने जीआरपी को तहरीर देते हुए बताया कि 08/08/2024 को वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ बनारस से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आया था। इस दौरान प्लेट फार्म न. 1 देहरादून छोर की तरफ वह और उसका परिवार किनारे पर सो रहे थे। दिनांक 09.08.2024 को समय करीब सुबह 04.45 के आसपास बजे जब मैने उठकर अपने बच्चे को देखा तो वह वहा नही मिला। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। वही, एसओ हरिद्वार जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा बच्चे को ले जाने का मामला सामने आया है। महिला बच्चे को लेकर हावड़ा ऋषिकेश ट्रैन में बैठ क़र स्टेशन से बच्चे को लेकर चली गई। महिला की तलाश में जीआरपी की टीम द्वारा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर डेरा डाला हुआ है। जल्द ही बच्चे बरामद क़र लिया जाएगा।