दुस्साहस: काम से जा रही युवती के सर पर मंचले ने पहले ताना तमंचा फिर सरेराह की छेड़छाड़!
ग्रामीणों ने मंचले को पकड़ क़र पुलिस के किया हवाले, मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। काम से जा रही युवती के साथ मंचले युवक द्वारा सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मंचले ने तमंचे के बल पर युवती को रोका और उसे छेड़ने लगा। जिसके बाद गाँव वासियो ने उसे पकड़ा और बहादराबाद पुलिस के हवाले क़र दिया। वही, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बहादराबाद के गाँव शानतरशाह की रहने वाली युवती निजी काम के लिए घर से निकली थी। इसी बीच रास्ते में सरेराह एक मंचले ने उसके सर पर तमंचा लगाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिसके बाद आसपास से गुज़र रहे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले क़र दिया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत बहादराबाद पुलिस को की। वही, थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी कपिल निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी से तमंचा बरामद क़र उसको जेल भेज दिया है।