कामयाबी: बुजुर्ग महिलाओ को निशाना बना चैन लूटने वाला एक स्नैचर गिरफ्तार!
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की लीडरशिप में कनखल पुलिस को मिली कामयाबी...
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बुजुर्ग महिलाओ को निशाना बना चैन स्नैन्चिंग करने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफ़ी समय से कनखल और रानीपुर क्षेत्र में सक्रिय था। 12वी पास आरोपी जुए के शौक में गारमेंट्स की दूकान छोड़ चैन स्नैन्चिंग करने शुरू किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते दिनों कनखल कृष्णानगर निवासी एक महिला के घर में घुस क़र उनके गले से सोने की चैन लूट ली थी। जिसके बाद महिला की शिकायत पर कनखल पुलिस ने 06 अगस्त को मुकदमा दर्ज क़र आरोपियों की तलाश शुरू क़र दी थी। साथ ही रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिहरी विस्थापित के पास एक अन्य महिला के गले से चैन लूटी गई थी। जिसके बाद रानीपुर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज क़र आरोपी की तलाश की जा रही थी।
एसएसपी के निर्देश पर एसओजी सहित अन्य पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद चेकिंग के दौरान कनखल पुलिस ने खोखरा तिराहा के पास एक बाइक सवार युवक को पकड़ा गया। पुलिस टीम को आरोपी के कब्जे लूटी गई दो चैन भी बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट लेते हुए आरोपी द्वारा इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
निर्देश उर्फ निशू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम मे:-
1- SHO भावना कैन्थोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- उ0निरी0 गगन मैठाणी
4- उ0निरी0 चरण सिंह
5- हे0का0 शूरवीर सिंह
6- का0 उमेद
7- का0 सतेन्द्र
8- का0 वसीम (सीआईयू हरिद्वार)