Blog

श्री रामकथा आयोजन समिति की बैठक में हुआ, विभिन्न समितियों के गठन का निर्णय

भव्य एवं दिव्य स्तर संगीतमयी श्रीमद् वाल्मीकिय राम कथा का होगा आयोजन : सुनील सिंह

हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित भव्य एवं दिव्य संगीतमयी श्रीमद् वाल्मीकिय राम कथा आयोजन को लेकर श्री रामकथा आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गहन विचार मंथन किया गया। इस दौरान विभिन्न समितियों के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। बताया गया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल होने के लिए पधारेंगे। ऐसे में व्यापक स्तर पर समुचित प्रबंध करने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सूचना, परिवहन, आवास, स्वागत, भोजन, सहित अन्य सुविधाओं के लिए अलग अलग टीम का गठन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के उपरांत रामराज्य की संकल्पना को लेकर वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से कथा व्यास हिंदू धाम संस्थापक वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती के मुखारविंद से प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीराम कथा आयोजन आगामी 5 जून से लेकर 13 जून 2024 तक किया जा रहा है। वहीं 14 जून को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि भव्य एवं दिव्य स्तर संगीतमयी श्रीमद् वाल्मीकिय राम कथा का आयोजन होगा उन्होंने कहा कि रविवार को स्थानीय होटल में आयोजन समिति की बैठक में श्रीराम कथा को भव्य एवं दिव्य स्तर पर आयोजित कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को किसी असुविधा कि सामना नहीं करना पड़े। श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर इंतजाम किए जा रहा है। मीडिया प्रभारी विकास कुमार झा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के उपरांत रामराज्य की संकल्पना को लेकर वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से कथा व्यास हिंदू धाम संस्थापक वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती के मुखारविंद से प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीराम कथा आयोजन आगामी 5 जून से लेकर 13 जून 2024 तक किया जा रहा है। वहीं 14 जून को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविवार, 25 फरवरी को श्री राम कथा आयोजन समिति की बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गहन मंथन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रसाद सिंह एवं संचालन बृजभूषण तिवारी ने किया।‌ बैठक में
आशीष कुमार झा, संतोष कुमार साहू, तरुण कुमार शुक्ला, विकास कुमार झा, संतोष कुमार वर्मा, मनोज यादव, शिव शंकर पांडे, सोनी राय, रंजना शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, चंद्रमणि राय, मनोज कुमार शुक्ल, पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, सरोज शर्मा, सुनील सिंह, बीएन राय, आशीष गॉड, अमित साही, विजय कुमार, राघवेंद्र शर्मा, वरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!