दुस्साहस: चोरी के इरादे से मार्किट पहुचे दो नौसिखिया चोर, आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास रहा असफल!
कुछ हाथ ना लगने पर दूकान का कैमरा ले गए तोड़, चोरो की धरपकड़ मे जुटी पुलिस...👆
हरिद्वार। रविवार की रात क़ो दो नौसिखिया चोर भेल स्थित मार्किट मे घुस गए। चोरो द्वारा आधा दर्जन दुकानों के ताला तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। जिसके बाद पकडे जाने के डर से वह एक दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर ले गए। वही, रानीपुर पुलिस व्यपारियों की शिकायत पर चोरो की धरपकड़ मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात क़ो रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल सेक्टर-3 स्तिथ शॉपिंग सेंटर की आधा दर्जन दुकानों मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दूकानो के ताला ना टूटने पर उनका प्रयास असफल रहा। जिसके बाद पकडे जाने के डर से आरोपी एक दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर के ले गए। पूरी घटना का वीडियो मार्किट मे अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई। घटना के सम्बन्ध मे अनुरुद्ध नामक एक स्थानीय व्यापरी ने रानीपुर पुलिस क़ो शिकायत की है।
वही, रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले मे तहरीर आई है। केवल चोरी का प्रयास किया गया है। कैमरा मे दिख रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस टीम क़ो लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।