
हरिद्वार। श्यामपुर रेंज के पीली अनुभाग के वनकर्मी साहस के साथ निभा रहे अपना कर्तव्य जहां एक तरफ ठंड और कोहरे ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों को अपनी आगोश में लिया हुआ है वहीं दूसरी तरफ ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना वन तस्करों से जंगलों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु श्यामपुर के पीली अनुभाग के वन कर्मी दिन रात एक किए हुए हैं जिसके चलते वन्य जीव मानव संघर्ष की कोई घटना होने की आशंका पर पूर्ण रूप से अंकुश लग गया है साथ ही वन विभाग की टीम की मुस्तेदी के चलते वन्य तस्कर भी किसी घटना को अंजाम देने से कतरा रहे है जहाँ एक तरफ हम अपने घरों मैं आराम की नींद सो रहे है वहीँ दूसरी तरफ वन दरोगा श्री नाथी राम जी अपनी टीम बीट अधिकारी श्री अहसान अली, बीट अधिकारी शांति प्रसाद रियाल दैनिक श्रमिक श्री होशियार सिंह के साथ अपनी सेवा दे रहे है।