उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नगर निकाय चुनावों समेत सीमाओं पर डटी कप्तान डोबाल की पुलिस, पचास लाख की स्मैक बरामद

हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों में अपनी भूमिका निभाने के साथ साथ कप्तान डोबाल की पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द की गई है जिसका ताजा उदाहरण श्यामपुर पुलिस द्वारा दिया गया है। श्यामपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से लाखों रुपए की स्मैक को जनपद में घुसने से पहले ही तस्करों को टीम ने धर दबोचा।

फ़ाइल फोटो: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

श्यामपुर पुलिस द्वारा लगातार जनपद की सीमाओं पर ही तस्करों के इरादों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा जिसके चलते हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने टीम की पीठ थपथपाई है और पुलिस टीम की हौंसला अफ़ज़ाई की है।

थानाध्यक्ष श्यामपुर – नितेश शर्मा

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज़ाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र और संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी मोथरवाला सपेरा बस्ती देहरादून द्वारा भारी मात्रा में जंगलों के रास्ते स्मैक की इस सप्लाई को अंजाम दिया जाना था मगर पुलिस की तैयारी के सामने तस्करों के सारे इरादें नाकाम हो गए। पुलिस टीम द्वारा तस्करों से बरामद की गई स्मैक की क़ीमत लगभग 50 लाख रुपए है।

 

बरामदगीः

कुल 167 ग्राम स्मैक

 

थाना श्यामपुर पुलिस टीम-

1- SO श्यामपुर नितेश शर्मा

2- SI गगन मैठाणी

3- का० कृष्णा भारद्वाज

4- का०राहुल देव

5- का० ज्ञानेंद्र

 

ANTF/STF देहरादून टीम-

1- Insp नीरज चौधरी

2- हे०का० सुधीर केसला

3- का0 रामचंद्र सिंह

4-कानि0 गंभीर

5-का. दीपक नेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!