बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
जनता ने मौका दिया तो हरिद्वार को बनाएगे स्मार्ट सिटी: सुलेमान

हरिद्वार। बसपा को ज्वालापुर में भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना व सुलेमान बट प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में लोगों से जनसंपर्क कर रहे है। उन्होंने वार्ड नंबर 38, 50 व 51 में वार्ड वासियों के साथ बैठक भी की और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्हें सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है। बैठक में उन्होंने अपने मुद्दों को जनता के बीच रखा।
रविवार रात्रि में बसपा से मेयर पद की प्रत्याशी उस्माना व वरिष्ठ नेता सुलेमान बट ने ज्वालापुर के वार्ड नंबर 38 में वार्ड वासियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्य व मुद्दों को लेकर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 50 व 51 में वार्ड वासियों से जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। साथ ही डोर-टू-डोर घरों तक जाकर अपने मुद्दों से जानता को अवगत कराया। वार्डों में मीटिंग के दौरान बसपा प्रत्याशी को सभी समाज के लोगों का समर्थन देखने को मिल रहा है। सुलेमान बट के समर्थन देने के बाद ज्वालापुर के युवाओ ने बसपा की ओर अपना रुख किया है।
इस मौक़े पर सुलेमान बट ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा चुनाव के दौरान ही नज़र आते है। वैसे उन्हें जानता से कोई मतलब नही है। कई वार्डों की स्थिति बदहाल है। बरसात में बिजली की कटौती, गर्मी में पानी व सीवर लाइन की समस्या रहती है। जिन्हें दूर कराने के लिए इस बार बसपा मैदान में है। उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देती है तो सड़क, शिक्षा व रोजगार के लिए काम किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में सभी समाज के लोग मौजूद रहे।