उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी पूर्व में कर चुका कई लोगों से धोखाधड़ी।अब पुलिस ने भेजा जेल।

हरिद्वार।बहादराबाद थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

     बहादराबाद:- एससो नरेश राठौर

बहादराबाद थानअध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि बीते बुधवार को पीड़ित सुशील कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार लिखित शिकायत देकर बताया कि राहुल वर्मा पुत्र रामजवारी वर्मा नाम के व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम वर्ष 2023 में तीस लाख रूपये धोखाधडी कर ठग लिये है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए शुक्रवार को आरपी राहुल वर्मा को विनय एन्कलेव कॉलोनी रानीपुर से दबोच लिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल वर्मा पुत्र राम जवारी निवासी वार्ड नंबर 8 थाना इंद्री जिला करनाल हरियाणा हाल पता पी0ए0सी0 पेट्रोल पंप के सामने विनय एनक्लेव किराएदार रामावती थाना रानीपुर हरिद्वार। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी मूल रूप से करनाल हरियाणा रहने वाला है।आरोपी पूर्व भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस टीम में 

उ0नि0 विजय प्रकाश,

अपर उ0नि0 राकेश कुमार,का

मनोज रतूडी शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!