सनसनी: दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या से दहली उपनगरी, सर पर वार क़र उतारा मौत के घाट!
गंगा सप्तमी के स्नान के लिए हरिद्वार गया हुआ था पूरा परिवार, चोरी की आशंका, तीर्थ पुरोहितो ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल...
हरिद्वार। ज्वालापुर मे दिनदहाड़े तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला की हत्या से उपनगरी मे सनसनी मच गई। कातिलों ने किसी भारी चीज से बुजुर्ग के सर पर वार किया। वही, परिजनों व मोहल्लेवासियो ने चोरी की आशंका भी जतायी है। महिला घर पर अकेली थी। पूरा परिवार गंगा सप्तमी के लिए हरिद्वार गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारियो व ज्वालापुर पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जाँच मे जुट गई है। वही, तीर्थ पुरोहितो ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 01:00-1:30 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों ने ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान निवासी तीर्थ पुरोहित परिवार की 60 वर्षीय महिला अर्चना की सर पर वार क़र हत्या क़र दी। दीनदहाड़े हत्या की घटना से पूरी उपनगरी दहल गई। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी और पूरा परिवार गंगा सप्तमी के लिए हरिद्वार पूजा अर्चना के लिए गया हुआ था। ज़ब महिला का भतीजा घर आया तब उसको वह मृत हालत मे मिली जिसके बाद वह आनन-फानन मे उनको अस्पताल ले गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित क़र दिया।
वही, घटना की जानकारी होने के बाद एसएसपी हरिद्वार व ज्वालापुर पुलिस मौक़े पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।