चार्ज सम्भालते ही शर्मा की शराब माफ़िया पर बड़ी कार्यवाही, वीआईपी नम्बर की स्कार्पियो से हो रही शराब तस्करी का किया खुलासा

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने वीआईपी नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब तस्करी का भांडा फोड़ दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कनखल अमरचंद्र शर्मा को सूचना मिली की एक काले रंग की स्कॉर्पियो जोकि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही है उसमें शराब तस्करी की जा रही है सूचना का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगजीतपुर पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वीआईपी नम्बर वाली स्कॉर्पियो कि जब चेकिंग की गई तो उसमें से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के साथ पकड़े गए सुल्तानपुर लक्सर निवासी शकील ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह शराब माफिया प्रमोद जायसवाल निवासी हरिद्वार बृजेश और वसीम निवासीगण सुल्तानपुर की है। कनखल पुलिस द्वारा आरोपी शकील का चालान किया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश किया जा रही है। एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल ने बताया कि जनपद के सभी थाना-कोतवाली को शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी के चलते थाना कनखल पुलिस ने इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा के नेतृत्व में 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है व आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।