उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गोलमाल: बिजली विभाग का एक और कारनामा, रिटायर्ड कर्मचारी चला रहा कैश काउंटर

एसडीओ व अन्य अधिकारी बने अनजान, लापरवाही से चल रहा काम, ज्वालापुर का मामला...

हरिद्वार। इन दिनों बिजली विभाग अपनी कार्यशैली को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रहा है। कभी अधिकारियो पर रिश्वत के आरोप तो कभी एसडीओ के फ़ोन ना उठाने व ऑफिस मे ना बैठने का मामला। अब विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है। एसडीओ प्रथम ऑफिस मे एक रिटायर्ड कर्मचारी को ही कैश काउंटर पर बैठा कर अवैध रूप से काम लिया जा रहा है। लगातार लापरवाही के मामले उजागर होने व विभाग की किरकिरी होने के बावज़ूद भी अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

जानकारी के अनुसार विधुत वितरण खंड ज्वालापुर की आर्य नगर स्थित प्रथम सब डिवीजन मे कैश काउंटर पर प्रीतम नामक एक रिटायर्ड कर्मचारी क़ो ही बैठा कर अवैध रूप से काम लिया जा रहा है। विभाग के प्रथम सब डिवीजन कार्यालय से लगातार लापरवाही के मामले उजागर हो रहे हैं। उच्च अधिकारी भी मामले से अनजान बन चुप्पी साधे हुए है। एसडीओ ऑफिस मे रिटायरमेंट होने के बावजूद एक कर्मचारी क़ो किस रूप से कैश काउंटर पर बैठाया हुआ है यह विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। पूर्व मे भी कैश काउंटर पर तैनात कर्मचारी का ट्रांसफर होने के बाद से सब डिवीजन का एक कैश काउंटर एक महीने तक बंद रहने का मामला सामने आया था। अब रिटायरमेंट के बावजूद कर्मचारी क़ो संवैधानिक पद पर बैठाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

ऑफीशियली वहा पर वह (रिटायर्ड कर्मचारी प्रीतम सिंह) नहीं बैठते हैं, हेल्प के लिए बैठते है। राशिद नामक व्यक्ति उस पोस्ट पर बैठते है, पुरे दिन एक व्यक्ति नहीं बैठ सकता है, शायद राशिद किसी काम से बाहर गए हो इसलिए उनको बैठाया होगा, मे जानकारी कर लेती हूँ। — शिल्पी सैनी, एसडीओ प्रथम विधुत वितरण खंड ज्वालापुर।

नोट: अगली खबर ट्रांसफर होने के बावज़ूद हठधर्मिता के चलते एक कर्मचारी क़ो रिलीव न करने के मामले क़ो उजागर करेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!