उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

पंजाब नैशनल बैंक के बैंक मित्रो ने कम्पनी पर शोषण करने का लगाया आरोप, दो दिन से बैंक केंद्र बंद

मानदेय रोकने व दबाव बनाने के खिलाफ सर्किल हैड को सौपा ज्ञापन...

लालढांग। मंगलवार को जनपद के पंजाब नैशनल बैंक के बैंक मित्रो ने अपनी समस्याओ को लेकर बीसीओ कारपोरेट कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीएनबी के मंडल प्रमुख को मांग पत्र सौपा। बैंक मित्रो की ओर से संगठन के अध्यक्ष राव हाफ़िज ने बताया की पिछले दस वर्षो से पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अधिकृत करपोरेट एजेंसी संतोष फिनलीज प्रा० के अंतर्गत बैंकिंग सेवाए दे रहे है लेकिन आये दिन कम्पनी द्वारा बैंक मित्रो का शोषण किया जा रहा है। कहा कि कम्पनी एक माह का मानदेय रोक कर रखती है। जबरदस्ती सोशल सक्योरटी स्कीम के लिए दबाब बनाया जाता है।

बैंक मित्र द्वारा किये गये कार्य का मासिक ब्यौरा नही दिया जाता। और टीडीएस के नाम पर अनावश्यक रूप से 10 से 20% कमीशन काट दिया जाता है। आज जिले भर के सभी 250 से ज्यादा बैंक मित्रो ने कार्य वहिष्कार करते हुए कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और पंजाब नैशनल बैंक हरिद्वार के मंडल प्रमुख को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने और उचित कार्यवाही की मांग की है। वही दो दिनों से कार्य बहिष्कार के चलते ग्रामीण क्षेत्र मे सभी बैंक मित्र केंद्र बंद है और सैकड़ो उपभोक्ताओ को मुश्किलें झेलनी पड़ रही। ज्ञापन देने वालो में बैंक मित्र अनुज कुमार, प्रशांत गौड़, प्रमोद धीमान, अमित मित्तल, लीलाधर कान्त, मनोज सैनी, मशरूर आलम, सलीम, विलाल हैदर, मिथुन कुमार , सलमान, विनोद, सहित सैकड़ो बैंक मित्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!