उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: बस स्टैंड पर यात्रियों को लेकर सरेराह झगड़ा क़र रहे टेम्पो और रिक्शा चालक गिरफ्तार!

इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने कसी नकेल, 10 को भेजा जेल...

हरिद्वार। बस स्टैंड हरिद्वार में टेम्पो और रिक्शा यूनियन के सदस्यों में यात्रियों को ले जाने और अपने वाहन खड़े करने को लेकर चले आ रहे विवाद को ख़तम करने व रिक्शा-टेम्पो चालको की दादागिरी पर नकेल कस्ते हुए शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा दस व्यक्तियों को गिरफ्तार क़र जेल भेजा गया है। पूर्व में भी दोनों के झगडे का वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रिक्शा और टेम्पो चालको का यात्रियों को अपने वाहन में बैठाने और वाहनो को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे दोनों ने एक दूसरे के साथ सरेराह झगड़ा करते हुए खूब लाठी-डंडे चलाए थे। एक बार फ़िर शनिवार को रिक्शा और टेम्पो चालक झगड़ा करने की नियत से इकठ्ठा हुए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। जिसकी सुचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों को शांत कराने के प्रयास किया गया लेकिन वह नही माने। मामले को बढ़ता देख नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों यूनियन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी: 

1-दुर्गेश पुत्र श्री राम शर्मा निवासी राजा गार्डन थाना कंनखल हरिद्वार हरिद्वार

2-सतेंद्र पुत्र स्वर्गीय कलुआ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

3-पन्नालाल पुत्र चरण सिंह निवासी सनी देव मंदिर जगजीतपुर थाना कंकाल हरिद्वार

4-कपिल पुत्र भूपेंद्र कश्यप निवासी कतरपुर अलीपुर थाना पाथरी जिला हरिद्वार

5-विशाल गुप्ता पुत्र प्रेम गुप्ता निवासी राजघाट थाना कनखल जिला हरिद्वार

6-सुभाष पुत्र पवन पासवान निवासी तिमाड़ी फाटक नंबर वन कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

7 अर्जुन पुत्र मांगू सिंह निवासी वाटर बॉक्स कॉलोनी भगत सिंह चौक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

8-धर्म सिंह पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी खत्री गली दिल्ली फार्म श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश देहरादून

9-अलाउद्दीन अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी 1018 विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

10-मनोज पुत्र महेंद्र कुमार निवासी धर्मपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी रिक्शा यूनियन बस स्टैंड

पुलिस टीम में:

1. उनि. विक्रम सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मायापुर

2. अपर उप निरीक्षक दिनेश कुमार

3. का. मुकेश उनियाल

4. का. अर्जुन

5. का. आनंद तोमर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!