Blog

गीता के स्वरों से गूंजी द्रोणनगरी, कवि सम्मेलन में उमड़ा रामभक्ति का सैलाब

धमाकेदार अंदाज में हुआ, देहरादून में बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह

हरिद्वार। द्रोणनगरी (देहरादून) में बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी के नये कार्यालय का शुभारंभ धमाकेदार अंदाज में किया गया। रविवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम निकट आकाशवाणी भवन आईएसबीटी रोड देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में ज्ञान की गंगा बही। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रोफेसर डॉ अरविन्द नारायण मिश्र के सानिध्य में वेदपाठी ब्राह्मणों ने गीता के तीसरे अध्याय का सस्वर पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल तुलसी मानस मंदिर, हरिद्वार के महंत स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज ने अपने ओजस्वी वाणी में भाषण देकर लोगों के अंतर्मन को झकझोर कर रख दिया। लोगों ने भावविभोर होकर उनके साथ श्रीराम भजन का गायन किया। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्रीयुत श्रीकांत डॉ निरंजन मिश्रा, डॉ अरविन्द नारायण मिश्र, श्रीमती महिमाश्री, डॉ ऊषा झा, किशना बगोट, डॉ निखिल चौहान, डॉ अवनीश मलाशी, शिवशंकर कुशवाहा सहित कवियों ने शानदार प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, स्वामी आलोक गिरी महाराज, डॉ शिवचरन दास महाराज, आचार्य शशिकांत, डॉ जितेंद्र रघुवंशी, डॉ शम्भू कुमार झा, डॉ अरविन्द नारायण मिश्र, डॉ निरंजन मिश्र, सीए आशुतोष पांडेय, डॉ महेंद्र सिंह राणा, राज़ नारायण मिश्र, वीके त्रिपाठी, राज तिवारी, मिथलेश तिवारी, मनोज शुक्ला, रवि मिश्रा, नितेश प्रकाश, अंकुर श्रीवास्तव, काली प्रसाद साह, अबधेश झा, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों बीएन कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी के निदेशक प्रियंका राय एवं प्रबंध निदेशक बीएन राय को अपनी शुभकामनाएं दी। बीएन राय की ओर से सभी अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!