उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार,10.26 ग्राम स्मैक बरामद।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई,बोले नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी।

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक की तस्करी कर रहे हैं।एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही कलियर थाना पुलिस ने भी एक आरोपी को स्मैक बेचते हुए पकड़ा है।पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 10.26 ग्राम स्मैक बरामद करी है।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा चले जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने के लिए।

फोटो- एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक रावली महदूद वाले रास्ते पर अवैध स्मैक बेच रहा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कर स्मैक बेच रहे आरोपी को पकड़ लिया।मौके पर ही आरोपी की तलाशी ली तो 6.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपी ने बताया पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके है।आरोपी ने अपना नाम सचिन मालियान पुत्र बाबूराम निवासी पाल मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है।

 

वही कलियर थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक आरोपी मोहसिन पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेडपुर थाना कलियर को 4.21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नहर पटरी पुरानी स्टील फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है l

 

*पुलिस टीम*

1 . मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष थाना सिडकुल

2. उप निरीक्षक संदीप चौहान

3. हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी

4. कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी

 

कलियर पुलिस टीम में

उ,नि, हेमदत भारद्वाज

हे,का, अलियास अली

का,जितेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!